विभागीय उदासीनता के चलते फील्ड और ऑफिस में आधे से अधिक पद रिक्त

सायला। तहसील क्षेत्र में पटवारियों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं, जिससे ना केवल अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे पटवारी परेशान हैं, बल्कि आमजन को भी अपने कार्यों के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सायला तहसील क्षेत्र में छह राजस्व सर्कल सायला, पांथेड़ी, सुराणा, मेंगलवा, बावतरा जीवाणा है। इसमें फील्ड कार्यों के लिए पटवारियों के 24 पद स्वीकृत हैं, जबकि तहसील कार्यालय में तीन पद स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते फील्ड और ऑफिस दोनों में आधे से अधिक पद रिक्त हैं।

पटवार संघ से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 24 पदों के मुकाबले 10 पटवारी ही कार्यरत हैं, जबकि 14 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों के चलते राजस्व कार्यों को निपटाने में परेशानी के साथ आमजन को भी छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है।

इसी तरह ऑफिस में भी तीन पद के चलते एक पटवारी ही कार्यरत हैं, जबकि दो पद रिक्त हैं। इससे ऑफिस के कार्य संपादन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र में पटवारियों की कमी तो पहले से ही थी, लेकिन कई पटवारियों के पदोन्नत होकर आर आई बनने के बाद समस्या बढ़ गई है।

पटवारियों का कहना है कि उनके मूल पदस्थापन से 30-35 किलोमीटर दूरी का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। ऐसे में एक पटवारी अपने मुख्‍यालय पर रहे तो अतिरिक्त चार्ज वाले गांव के लोग नाराज और मुख्यालय पर नहीं रहे तो वहां के लोेग नाराज।

हर छोटे कार्य के लिए ग्रामीण जनता पटवारियों के पास आती है। जमीन का नाप करवाना हो या फिर म्यूटेशन भरवाना या फिर जमीन संबंधित कोई रिपोर्ट। वहीं राजस्व कार्योंं के लिए अलावा पटवारियों के पास अतिरिक्त कार्यो भी बहुत ज्यादा है।

तहसील क्षेत्र में पटवारियों की कमी के चलते क्षेत्र में दो पटवारियों को तीन-तीन पटवारियों के कार्य का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि 7 पटवारियों के पास दो-दो चार्ज हैं। जानकारी के अनुसार पटवारी नारायण दान के पास देताकलां, ओटवाला जीवाणा तथा हनवंत सिंह के पास पांथेड़ी, पोषाणा कोमता पटवार हलके का चार्ज है।

इसी तरह दुर्जन सिंह दहिया के पास सायला बी रेतवड़ा, हरदानाराम के पास तालियाणा खेतलवास, नैनसिंह के पास सांगाणा तिलोड़ा, गलबाराम के पास लुंबा की ढाणी सिराणा, जसाराम के पास सायला आसाणा, कृष्ण कुमार के पास वालेरा चौराउ, महेंद्र सोनी के पास तूरा थलवाड़ नरसिंहदान के पास दादाल बावतरा का चार्ज है।

इनका कहना है...

"सायला सहित जिलेभर में पटवारियों की रिक्त पदों की समस्या है। कइयों के पास तीन-तीन तो कइयों के पास दो-दो चार्ज है, जिससे काम में परेशानी आती है। गिरदावरी के लिए एक-एक माह का समय दिया जाता है। ऐसे में जिस पटवारी के पास दो या तीन चार्ज है, उसके लिए ये कैसे संभव होगा, समझा जा सकता है। संघ शीघ्र से शीघ्र पटवारियों की भर्ती करने की मांग करता है।'   -डूंगाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष, राजस्थान पटवार संघ, जालोर

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

आकस्मिक निरीक्षण में 11 कार्मिक मिले अनुपस्थित

बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फूसाराम विश्नोई के निर्देश पर जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. खुशवंत खत्री ने बालोतरा ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य...

खनकने लगी डांडिय़ों की झन्कार

बालोतरा। नवरात्रा स्थापना के साथ ही शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरबा महोत्सव के आयोजनों का विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। औद्योगिक नगरी के रबारियों का टांका क...

स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान के लिए पुख्ता प्रबन्ध

बाड़मेर। जिले में विधानसभा चुनाव 2013 शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। जिले के सभी मतदाता विशेषकर कमजोर वर्ग के लिए बिना किसी आंतक एवं भय के मताधिकार के लिए...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item