सलमान खान आर्म्स एक्ट मामले पर जोधपुर कोर्ट में सुनवाई आज
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/hearing-of-salman-khan-arms-act-case-today-in-jodhpur.html
जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर की अदालत में चले रहे बहुचर्चित आर्म्स एक्ट मामले पर आज सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमे तीन लोगों की गवाही होनी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सलमान को राहत देने के बाद सीजेएम ग्रामीण शिवानी जौहरी भटनागर ने सलमान की ओर से पांचों गवाहों को री-एग्जामिन करने के आदेश दिए थे।
सलमान के अधिवक्ताओं ने पांचों गवाहों तत्कालीन कलेक्टर रजत कुमार मिश्रा, शिवचरण बोहरा, उदय कुमार, विजय नारायण और अशोक पटनी का री-एग्जामिन कराने की गुहार हाईकोर्ट से लगाई थी। इससे पूर्व 21 सितम्बर को शिवचरण बोहरा का री-एग्जामिन होना था, लेकिन वे किसी कारणवश कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने री-एग्जामिन के लिए बुधवार का दिन तय किया था। वहीं बोहरा के अलावा दो अन्य गवाहों का भी री-एग्जामिन होगा।
इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जस्टिस निर्मलजीत कौर ने 28 जुलाई को सलमान को राहत देते हुए पांचों गवाहों से री-एग्जामिन की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने 19 अगस्त को पांच गवाहों को पुन: तलब करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने री-एग्जामिन के लिए 21,23 और 24 सितम्बर की की तारीख तय की थी।
दूसरी ओर सलमान खान के अधिवक्ताओं की और से हाईकोर्ट में भी एक याचिका पेश की गई है। तत्कालीन कलेक्टर रजत कुमार द्वारा जो आर्म्स एक्ट में कारवाई को लेकर अनुमति दी गई है, उसे चुनौती दी है। हांलाकि मामला सूचीबद्ध नहीं हुआ, लेकिन आज ही रजत कुमार से अधीनस्थ न्यायालय में री-एग्जामिन होना है। बहरहाल ऐसे में संभव है कि ऐसे में सलमान खान के अधिवक्ता हाईकोर्ट से विशेष अनुमति लेकर सुनवाई के लिए गुहार करेंगे।
सलमान के अधिवक्ताओं ने पांचों गवाहों तत्कालीन कलेक्टर रजत कुमार मिश्रा, शिवचरण बोहरा, उदय कुमार, विजय नारायण और अशोक पटनी का री-एग्जामिन कराने की गुहार हाईकोर्ट से लगाई थी। इससे पूर्व 21 सितम्बर को शिवचरण बोहरा का री-एग्जामिन होना था, लेकिन वे किसी कारणवश कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने री-एग्जामिन के लिए बुधवार का दिन तय किया था। वहीं बोहरा के अलावा दो अन्य गवाहों का भी री-एग्जामिन होगा।
इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जस्टिस निर्मलजीत कौर ने 28 जुलाई को सलमान को राहत देते हुए पांचों गवाहों से री-एग्जामिन की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने 19 अगस्त को पांच गवाहों को पुन: तलब करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने री-एग्जामिन के लिए 21,23 और 24 सितम्बर की की तारीख तय की थी।
दूसरी ओर सलमान खान के अधिवक्ताओं की और से हाईकोर्ट में भी एक याचिका पेश की गई है। तत्कालीन कलेक्टर रजत कुमार द्वारा जो आर्म्स एक्ट में कारवाई को लेकर अनुमति दी गई है, उसे चुनौती दी है। हांलाकि मामला सूचीबद्ध नहीं हुआ, लेकिन आज ही रजत कुमार से अधीनस्थ न्यायालय में री-एग्जामिन होना है। बहरहाल ऐसे में संभव है कि ऐसे में सलमान खान के अधिवक्ता हाईकोर्ट से विशेष अनुमति लेकर सुनवाई के लिए गुहार करेंगे।
