अजमेर डेयरी को सवोच्च शिखर पर ले जाएंगे : चौधरी

sanwal lal jat, Ram chandra Chaudhary, Ajmer Dairy, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सावर लाल जाट, अजमेर डेयरी
अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सावर लाल जाट की मौजूदगी में अजमेर डेयरी के पांचवी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रामचन्द्र चौधरी का अभिनन्दन किया गया, जिसमें उनके साथ संचालक मण्डल के सदस्य भी मौजूद थे।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. जाट ने डेयरी परिसर में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसानों व पशुपालकों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं और किसान व पशुपालक के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ कर उनकी सहायता की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अजमेर डेयरी के पांचवी बार अध्यक्ष चुने गए रामचन्द्र चौधरी ने यह साबित किया कि वे जिले के किसान व पशुपालकों की सुविधा व सहायता के लिए अच्छा कार्य कर रहे है और उनका भी विश्वास पूरी तरह से इन पर हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इस बार चौधरी एवं डेयरी के सभी 12 निदेशक मण्डल निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि अब गांव में दुग्ध क्रान्ति नजर आती है। दुग्ध उत्पादन में भी प्रतिस्पर्धा हो गई है। अनेक निजी दुग्ध डेयरी ने भी पांव पसारे हैं और गांवों से दुग्ध एकत्रित करने लगी है। उन्होंने कहा कि अजमेर डेयरी ने दूध उत्पादन के क्षेत्रा में कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां के दुग्ध और अन्य उत्पाद सर्वोच्च कोटि के हैं।

उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सहकारिता के इस आंदोलन को ओैर मजबूत करने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने अजमेर डेयरी आने के मार्ग पर रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करने का विश्वास दिलाया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5997360813614192989
item