आसाराम यौन उत्पीडऩ मामले में आज भी जारी रहेगी सुनवाई

Asaram Bapu, asaram bapu in jail, asaram bapu in custody, asaram bapu in Jodhpur jail, आसाराम, यौन उत्पीड़न केस,
जोधपुर। नाबालिग से यौन उत्पीडऩ के आरोप में फंसे आसाराम के मामले में कल अभियोजन पक्ष की ओर से दायर निगरानी याचिका पर सुनवाई शुरु हुई, लेकिन समय की कमी के कारण वह पूरी नही हो पाई थी। इस वजह से सुनवाई को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया था।

अभियोजन पक्ष की ओर से एक पूरक आरोप पत्र पेश किया गया था, जिसे डीजे कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर खारिज कर दिया गया था, जिसके खिलाफ अभियोजन पक्ष ने हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की है।

वहीं सहआरोपी शरतचन्द की ओर से पीडि़ता की उम्र के दस्तावेजों को लेकर दायर निगरानी याचिका पर भी मंगलवार को ही हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। पीडि़ता की अलग-अलग दस्तावेजों में अलग-अलग उम्र लिखी गई है, जिसको चुनौती देते हुए पॉक्सो की धाराए हटाने की गुहार की गई है। दोनों ही याचिकाओं पर जस्टिस संदीप मेहता की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी है।

वहीं अधीनस्थ न्यायालय डीजे कोर्ट में भी आज मामले की नियमित सुनवाई होनी है। पुलिस की ओर से सुनवाई के दौरान आसाराम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अनुसंधान अधिकारी चंचल मिश्रा से बचाव पक्ष कोर्ट में जिरह करेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6343752711087071109
item