निकाय चुनाव : विभिन्न प्रभागों का गठन, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सांचौर नगर पालिका के लिए आम चुनाव सम्पन्न करवाये जाने हैं, जिसके लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीँ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर राउमावि (शहरी) जालोर के व्याख्याता मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीँ जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है, जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर ईवीएम लगाया गया है।
जालोर कोषाधिकारी को मत-पत्र अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अजुर्न सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी पशुपालन विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश टेलर को, चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी, ई- मित्र के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रहलाद सिंह को बनाया गया है। पोस्टल बैलेट अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग जालोर के लेखाधिकारी मगनलाल परिहार को एवं सहायक प्रभारी ई-मित्र जालोर के लेखाकार रामगोपाल विश्नोई को नियुक्त किया गया हैं।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष एवं आचार संहिता के अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी यज्ञदत को, मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार को तथा वीडियोग्राफी सेल का प्रभारी अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे।