विधायक ने जलदाय अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
बालोतरा। पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने शहर में पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश...
विधायक ने शहर में जनता द्वारा पानी की समस्या को लेकर हो रही अनियमित सप्लाई की शिकायतें प्राप्त होने पर एईएन पीएचईडी एवं कर्मयारियों को तुरंत प्रभाव से शहर के सभी वार्डो में सुव्यवस्थित ढंग से नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देश दिए।
नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि विधाक ने तुरंत इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए फलसूण्ड-पोकरण पेयजल योजना के संबंध में हो रहे कार्यो की जानकारी लेकर इस योजना को तेज गति से प्रारंभ करने के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क कर गति प्रदान करने की कार्रवाई शीघ्र करने के आदेश दिए है।
विधायक ने जनहित में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सप्ताह भर के अंदर-अंदर सभी वार्डो की नियमित सप्लाई की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। इसी प्रकार विधायक ने बजरी की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर ऊंचे दामों पर हो रही वसूली को रोककर तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।