आर्यवीर दल के प्रांतीय शिविर का समापन समारोह आयोजित
बालोतरा। स्थानीय आर्य समाज शास्त्री चैक के प्रांगण में आर्यवीर दल के प्रांतीय शिविर का समापन समारोह धूम-धाम के साथ आयोजित हुआ। समारोह ...
बिजली वितरण बोर्ड के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने आर्यवीर दल के प्रदर्शन को सहराते हुए कहा कि यह प्रदर्शन अत्यंत आकर्षक व मनमोहक है। इससे पूर्व बायतु विधायक कैलाष चौधरी ने दयानदं व्यायामशाला से आर्यवीरों की रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया।
समारोह में आर्यवीरों ने जूडो कराते, सूर्यनमस्कार, भूमि नमस्कार, लाठी, भाला दंड बैठक, तलबार, मल्लखंभ, आसन आदि का प्रदर्शन करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शिविर में दान देने वाले दानदाताओं व आर्यवीर दल के शिविरों प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। आर्य समाज के प्रधान ब्रहमनोहर पिथाणी ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान प्रांत के 15 जिलों से 130 आर्यवीरों ने प्रषिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में आर्य समाज बालोतरा के प्रधान बृजमनोहर पिथाणी ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि भविष्य में भी अगर हमारे द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन होने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लेगे और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने सहयोग एवं सेवाएं दी उनको आभार व्यक्त किया।