ये मौहम्मद की शान है मेरे आका की शान है...
बालोतरा। मुस्लिम समाज व मोमडन युवा ग्रुप के तत्वाधान में शनिवार रात्रि में शहर के रामसिन मूंगड़ा रोड पर स्थित गेबनशाह वली की दरगार पर बा...
उर्स आयोजन में नामी कव्वालों ने खुदा की बारगाह में रात भर कव्वाली की प्रस्तुति दी जिस पर जायरिन झूमते रहे। शनिवार शाम 4 बजे चादर की रस्म अदा के साथ उर्स में शरिक होने के लिए दरगार पर जायरिनों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
दरगाह खादिम पीरूशाह को ग्रुप की तरफ से साफ पहनाकर इस्तकबाल किया गया। रात्रि 9 बजे के बाद तिलावते कुराने पाक व नाते रसूले पाक से महफिल से आगाज हुआ। बाद में मशहूर कव्वाल इमरान चांद चिश्ती ने ये मौहम्मद की शान है मेरे आका की शान है व मेरे ख्वाजा करम है व अली मौला-मौला सहित एक से बढक़र एक शानदार कव्वालियों की प्रस्तुती दी।
पगड़ीबंध कव्वाल इरफान तूफेल ने गेबनशाह वली की शान में रंग पढ़ा,रंग पर जायरिन झूम उठें। प्रोग्राम का संचालन गुलाम रसूल टांक ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष फैय्याज मोहम्मद, मेहबूब खां सिंधी, मोहम्मद युसुफ भांतगर, अयूब कुरैशी, अल्लाबक्ष,पार्षद नरसिंग प्रजापत, अब्दुल रहमान मोयला, इकाबाल एस एम, मोमडन युवा ग्रुप अध्यक्ष नासिर चडवा, नसरूद्दीन सुमरों, सलीम खिलेरी, असलम कुरैशी, उस्मान गनी, उमरदीन मेहर सहित सैकडो की संख्या में जायरिन उपस्थित थे।