सलमान को बरी किए जाने के फैसले के विरोध में किया जमकर विरोध प्रदर्शन

Salman Khan, Jodhpur High Court, Black Buck Hunting, Alvira Khan, सलमान खान, जोधपुर हाई कोर्ट, काला हिरण शिकार मामला, चिंकारा शिकार प्रकरण, अलवीरा खान
जोधपुर। जोधपुर के बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बरी कर दिए जाने के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने कोर्ट के फैसले का विरोध शुरू किया दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने जोधपुर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने सलमान खान के पोस्टर व बैनर के साथ प्रदर्शन कर जमकर नोरबाजी करते हुए सलमान को हिरणों के शिकार का आरोपी बताया और हाई कोर्ट के फैसले का विरोध किया।

विश्नोई समाज को अदालत का फैसला नागवार गुजरा और इस समाज से जुड़े महिला-पुरुष, बच्चे-बुढ़े सब सड़कों पर उतर आए और सलमान खान का जमकर विरोध किया। विश्नोई समाज की इस भीड़ ने सलमान का विरोध करते हुए वह सब कुछ किया जो सलमान खान के साथ आज के पहले कभी नहीं हुआ था। विश्नोई समाज ने सलमान खान का विरोध करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Salman Khan, Jodhpur High Court, Black Buck Hunting, Alvira Khan, सलमान खान, जोधपुर हाई कोर्ट, काला हिरण शिकार मामला, चिंकारा शिकार प्रकरण, अलवीरा खान

विश्नोई टाइगर्स फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तीन तीन हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी सरकार की ढीलाई और हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखे जाने के कारण सलमान खान को हाईकोर्ट ने बरी किया है। इससे विश्नाई समाज के साथ ही वन्यजीव प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। इस तरह मूकबधिर जीवों को न्याय नहीं मिल पाया है।

समाज के लोगों ने सरकार के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर मजबूती से पक्ष रखने और सलमान खान को सजा दिलाकर मूकबधिर जीवों और वन्य प्रेमियों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Salman Khan | Jodhpur High Court | Black Buck Hunting | Alvira Khan | सलमान खान | जोधपुर हाई कोर्ट |काला हिरण शिकार मामला | चिंकारा शिकार प्रकरण | अलवीरा खान
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6626240374323368559
item