फिल्मी स्टाईल में फायरिंग कर तीन कैदीयों को ले उड़े
सांचोर। जालौर जिले के बसे सांचोर कस्बे की जेल से तीन कैदी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचोर जेल में अचानक फायरिंग से अफरा तफर...
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब सवा छह बजे कौर्ट की तरफ से खुलने वाले जेल के दरवाजे पर किसी के खटखटाने की आवाज आई। उस वक्त जेल की सुरक्षा में तैनात संतरी हनुमाना राम ने दरवाजा खोल दिया तो सामने से आठ लोग हाथों में पिस्तौल ताने लपके और जेल में कार्यरत कार्मिको से जेल की चाबी छीन ली।
हमलावरों ने जेल में बंद चौतीस कैदियों में से तीन को बाहर निकाल दिया और गोलीबारी करते हुए भाग गये। जेल में हुई गोलीबारी से सिपाही सुरेन्द्र सिंह जख्मी हुआ हैं जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया हैं। हमलावर कुख्यात अपराधी तस्करी और अपहरण मामले में लिप्त अनिल उर्फ़ पांडिया, राम कुमार और गोपा राम दर्जी को छुडा कर ले गये गए हैं।
इसके बाद जेल में कार्यरत हेडकानिस्टेबल जगदीश प्रसाद ने पुलिस को सूचित किया उअर पुलिस ने उसके बाद नाकेबंदी करवाई हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर आसपास के जिलो के थानों में भी नाकेबंदी करवाई गई हैं।