पुलिया पर संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव बरामद
बालोतरा। रविवार देर शाम शहर के छत्रियों का मोर्चा के आगे लूणी नदी के पुलिया पर बने पीलर से एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में झूलती ...
खबर पुलिस को लगने पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जाएजा लिया। शहर में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर भारी लोगों का जमावड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,थानाधिकारी सुखराम विश्रोई मय जाब्ता ने घटनास्थल का जायजा लेकर संदिग्ध अवस्था में झूलते हुए शव की समाचार लिखें जाने शिनाख्त करने के प्रयास कर रही थी।
जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक का शव तीन से ज्यादा नजर आ रहा है तथा राह चलते लोगों को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखें जाने तक रात्रि में अंधेरा होने के कारण पुलिस ने नगर परिषद के अधिकारियों से संपर्क कर लाश को अपने कब्जे में लेने के प्रयास कर रहीं थी।