तीन सडक़ दुर्घटनाओं में 8 मरे, 14 घायल
भगाराम पंवार बालोतरा। पंजाब से कांडला पोर्ट की ओर जाने वाले स्टेट मेगा हाईवे पर टापरा व का...
मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बोलेरो कैंपर जीप में सवार यात्री बीकानेर में शादी समारोह में भाग लेकर अपने गांव बांड (गुड़ामालानी) लौट रहे थे। इस बीच सामने गुजरात की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में जीप में सवार बृजलाल (60)पुत्र बंशीलाल, देवीलाल (24) पुत्र धीमाराम, कैलाश (14) पुत्र बनवारीलाल, पवन (12) पुत्र बनवारी लाल सभी जाति विश्नोई निवासी नई बांड व जीप ड्राइवर हुकमाराम (36) पुत्र चुतराराम जाट निवासी सियोड़ों की बेरी बांड की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल रामकुमार (38) पुत्र हीरालाल, भजन लाल (20) पुत्र बाबूलाल, बनवारीलाल (42) पुत्र हीरालाल, सुनील ((19)) पुत्र मदनलाल, नरपतराम उर्फ नरेंद्र (19) पुत्र सूरजभान व ओमप्रकाश (38) पुत्र मामराज सभी गायणा विश्नोई निवासी नई बांड को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। सूचना मिलने पर बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
बाइक-ट्रक भिड़ंत, एक की मौत
इधर सिवाना रोड पर कुशीप सरहद में मंगलवार देर शाम बाइक पर सवार प्रकाश (42) पुत्र कपूरजी घांची निवासी सिवाना को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
जीप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत में दो मरे, चार घायल
सिणधरी। सोमवार रात में मेगा हाइवे पर जीप-ट्रेलर के बीच हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीप में सवार बांकाराम (40) पुत्र हीराराम सोनी निवासी इसरोल, नरींगाराम (32) उर्फ नरसिंगा राम कलबी निवासी ठावों की ढाणी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बांकाराम की पत्नी सायरा, पुत्र प्रकाश, दलाराम के पुत्र देवाराम, उकाराम पुत्र हिंदू राम निवासी ठावों की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग जीप में सवार होकर जसोल माता के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जीप को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर भी पलटी खा गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक जगदेव पुत्र बलवीरसिंह निवासी बरनाला को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया। मंगलवार को दो मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए।
कार की टक्कर से तीन घायल
सिवाना। सिवाना रोड पर ही साईजी की बेरी के पास मंगलवार रात एक कार चालक ने लापरवाही से चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पुखराज पुत्र मोहनजी भील व पिंटू पुत्र चंदोजी निवासी सिवाना घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए बालोतरा राजकीय अस्पताल लाया गया।
कल्याणपुर। थाने में मंगलवार को यातायात पुलिसकर्मी ने कार चालक के खिलाफ तेजगति व लापरवाही से कार चलाकर राहगीर को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर से बालोतरा की तरफ जा रही कार के चालक किशोर पुत्र भूराराम मेघवाल निवासी जोधपुर ने कार को तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए पैदल राहगीर जीवाराम पुत्र चैनाराम प्रजापत को टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहगीर के पैरों पर चोटें आई।
सिवाना एसडीएम की जीप ट्रैक्टर से भिड़ी,मामूली चोट आई
सिवाना। मंगलवार शाम को बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रही सिवाना एसडीएम की जीप आगे बिना रिफलेक्टर जा रहे ट्रैक्टर से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में सिवाना एसडीएम गोमती वर्मा सहित उनके ड्राइवर व साथ बैठे एलडीसी को चोटें आई। जानकारी के अनुसार सिवाना एसडीएम गोमती वर्मा मंगलवार शाम बाड़मेर जिला मुख्यालय से वापिस सिवाना की ओर जा रही थी। बायतु के पास आगे बिना रिफलेक्टर लगाए जा रहे एक ट्रैक्टर से जीप टकरा गई। दुर्घटना में एसडीएम वर्मा को मामूली चोटें आई, जिन्हें बालोतरा में विश्नोई अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। वहीं ड्राइवर व साथ बैठे एक बाबू के भी चोटें आई।