"कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक" कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर। सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज रविवार को प्र...

अजमेर। सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज रविवार को प्रातः 11 बजे सिंधी सवाल जवाब का प्रोग्राम ‘‘कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक‘‘ कार्यक्रम होतचंद मोरियानी के निर्देशन में श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में आयोजित किया गया ।

महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि यह प्रतियोगिता छोटे बच्चों के लिये जिनकी आयु 8 से 16 वर्ष तक की है उनके लिये आयोजित किया गया, सिंधी इतिहास में पहला कार्यक्रम था इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी एंव स्वतंत्रता सेनानी ईसरसिंह बेदी, राम मटाई व्दारा इष्टदेव श्री झूलेलालजी के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 110 बच्चों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी इन प्रविष्टियों में से ड्रा के जरिये 10 नामों की लॉटरी निकाली गई 10 प्रतियोगियों को हॉट सीट पर बुलाया गया जिनसे सिंधी बोली, संस्कृति, सिंधी वीर, देश भग्त,सिंधी दिणवार, सिंधी भगवान ऐं महान हस्तियों से जुडे हुए सवाल होतचंद मोरियानी व्दारा पूछे गये। इस प्रतियोगिता में जीतनें वाले प्रतियोगियों को आकर्षक ईनाम स्मृति चिन्हं एंव प्रषस्ति पत्र महासचिव प्रकाष जेठरा, शंकर टिलवानी, खुषीराम ईसरानी, ईष्वर जेसवानी व्दारा देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में हरि चंदनानी, ईसर भंभानी, नरेन्द्र बसरानी, नरेश रावलानी, नरेश बागानी,दयाल प्रियानी, महेश टेकचन्दानी, किशन केवलानी, किशोर टेकवानी, राजेन्द्र लालवानी,मुकेश आहूजा, ओमप्रकाश हीरानन्दानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4469242089271500902
item