थप्पड़ जड़ने वाले शख्स से मिलने उसके घर पहुंचे केजरीवाल
नई दिल्ली। मंगलवार को नई के दक्षिणपुरी और सुल्तानपुरी में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को सुल्तानपुरी में...
लाली के घर पहुँचने के बाद केजरीवाल काफी देर तक लाली के साथ कुर्सी पर बैठकर उसकी बातें सुनते रहे और कहा कि उन्होंने चालक को माफ कर दिया है। लाली से मिलने के बाद केजरीवाल साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी में उन्हें थप्पड़ मारने वाले ओखला के अब्दुल नाम के शख्स से भी मिले। अब्दुल पहले आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता था।
केजरीवाल के घर आकर मिलने से प्रभावित हुए ऑटोरिक्शा चालक ने केजरीवाल को भगवान बताया और कहा कि, मैंने गलती की है, वह मेरे लिए भगवान है, मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों के बाद सरकार छोड दी। सरकार केवल लोकपाल विधेयक के लिए नहीं है, कई अन्य महत्वपूर्ण मामले भी हैं।
लाली ने कहा, केजरीवाल ने जनता दरबार आयोजित किया, मैं भी वहां गया ,था लेकिन उनसे मिल नहीं पाया था, मैंने उनसे मिलने की बहुत कोशिश की, मेरा पूरा दिन व्यर्थ हो गया था। मुझे लगा था कि मैं फिर उनसे कभी नहीं मिल पाउंगा और तभी मुझे पता चला कि भाजपा सरकार बना सकती है, इसके बाद कुछ भी नहीं हो सकता, जिसे लेकर मैं काफी नाराज था।