शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
अजमेर। शहर के गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की गई एक बाइक RJ-01,12M 5818 के साथ पकड़ा इसे चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। गंज...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/moter-cycle-thief-arrested.html
अजमेर। शहर के गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की गई एक बाइक RJ-01,12M 5818 के साथ पकड़ा इसे चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया है।
गंज पुलिस थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया की संजय नगर बोराज निवासी बाबू उर्फ़ प्रकाश पूत्र गोपाल जाती कहार को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने तीन चोरियों का खुलासा किया है, जिनमे एक शनि मंदिर के पीछे से मोटर साइकल और पट्टी कटला से स्कूटर और एक माकन से फ्रीज चोरी करना कबूला है।
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, वहा से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गंज पुलिस थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया की संजय नगर बोराज निवासी बाबू उर्फ़ प्रकाश पूत्र गोपाल जाती कहार को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने तीन चोरियों का खुलासा किया है, जिनमे एक शनि मंदिर के पीछे से मोटर साइकल और पट्टी कटला से स्कूटर और एक माकन से फ्रीज चोरी करना कबूला है।
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, वहा से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।