रुद्राक्ष की हत्या के विरोध में कोटा बंद सफल
कोटा। सात साल के मासूम बालक रुद्राक्ष के पहले अपहरण और बाद में उसकी हत्या की हृदय विदारक घटना से कोटा में जहां हजारों आक्रोशित लोग बंद म...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/kota-bandh-in-protest-of-murder-of-rudraksh-has-succeed.html
कोटा। सात साल के मासूम बालक रुद्राक्ष के पहले अपहरण और बाद में उसकी हत्या की हृदय विदारक घटना से कोटा में जहां हजारों आक्रोशित लोग बंद मुठ्ठियों के अलावा शोक जताने के लिए हाथों में मोमबत्तियां थामे सडकों पर थे।
वहीं कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर शहर के मुख्य बाजारों में ही नहीं बल्कि गली-कूचों में भी शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। लोगों में प्रशासन और पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी थी कि उन्हें समय रहते रुद्राक्ष के अपहरण की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वे न तो उस मासूम की जान बचा पाए और न ही हत्यारों का कोई सुराग लगाने में सफल हुए हैै।
तलवंडी निवासी बैैंक प्रबंधक पुनीत हांडा के सात वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष का गुरुवार की शाम को उसके घर के पीछे के पार्क से अपहरण कर दो करोड रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके अगले दिन रुद्राक्ष का शव जाखमंड गांव के पास मुख्य नहर से मिला था।
वहीं कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर शहर के मुख्य बाजारों में ही नहीं बल्कि गली-कूचों में भी शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। लोगों में प्रशासन और पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी थी कि उन्हें समय रहते रुद्राक्ष के अपहरण की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वे न तो उस मासूम की जान बचा पाए और न ही हत्यारों का कोई सुराग लगाने में सफल हुए हैै।
तलवंडी निवासी बैैंक प्रबंधक पुनीत हांडा के सात वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष का गुरुवार की शाम को उसके घर के पीछे के पार्क से अपहरण कर दो करोड रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके अगले दिन रुद्राक्ष का शव जाखमंड गांव के पास मुख्य नहर से मिला था।