रुद्राक्ष के लिए श्रद्धांजली सभा आयोजित

बूंदी। दो दिन पहले अपहरण और उसके बाद में हत्या का शिकार बनने वाले बालक रुद्राक्ष की आत्मा की शांति के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से श्रद्...

बूंदी। दो दिन पहले अपहरण और उसके बाद में हत्या का शिकार बनने वाले बालक रुद्राक्ष की आत्मा की शांति के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

सभा से पूर्व सभी सीएमएचओ कार्यालय में एकत्रित हुये, जहां से पंक्तिबद्ध रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दो मिनिट का मौन रखकर रुद्राक्ष को पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजली सभा में सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मीणा, डॉ. डी.के. माथुर, डॉ. महेन्द्र चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5860930376674865427
item