गाजे बाजे से निकली रामलला की सवारी
जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत बालोतरा। श्री रामनवमी जन्म महोत्सव का पावन पर्व मंगलवार को उपखंड सहित आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम व ...
जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत
बालोतरा। श्री रामनवमी जन्म महोत्सव का पावन पर्व मंगलवार को उपखंड सहित आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर दोपहर 2 बजे नया चोंच मंदिर से भगवान रामलला की आरती कर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान ने हरी झंड़ी दिखाकर विधिवत रूप से शोभायात्रा को रवाना किया।सनातन धर्मसभा समिति के समिति के उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शोभायात्रा नई चोंच मंदिर से रवाना होकर मालियो का बास, हनुमंत भवन, घंचियों का बास, कुम्हारो का चौक, बाड़मेर कलेण्डऱ रोड़, महेश्वरी कॉलोनी, विश्वकर्मा समाज भवन, गायत्री चौक, जबरदस्त हनुमान मंदिर, मदर टेरेसा स्कूल, नाहटा हॉस्पीटल रोड़, डाक बंगले के पास, माली समाज भवन गांधीपुरा, कचहरी रोड़, गौर का चौक, भैरू बजार होते हुए चोंच मंदिर के पास पहुंचकर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में कई मनमोहक झांकियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विशेष झांकियों में रामदरबार,हनुमानजी की झांकी,विश्वकर्मा भगवान की झांकी,मानव जीव धर्म सेवा समिति की बाल विवाह पर आधारित झांकी सहित कई ओर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया।
सनातन धर्मसभा समिति के बैनर तले आयोजित शोभायात्रा में शिव सेना,बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद एवं आर्य वीर दल के कार्यकताओं ने विभिन्न करतब व शक्ति प्रदर्शन दिखाए। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह धर्म प्रेमी बधुओंं द्वारा ठंठे पेयजल की व्यवस्था की गई ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के बाद नया चोंच मंदिर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक अमराराम चौधरी व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान ने विशेष प्रदर्शन वाली झांकियों भजन मंडली व गरबा नृत्य के कलाकारों को पुरस्कृत किया।