गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
समारोह में गैर दलों का प्रदर्शन, घूमर, घोष , देशभक्ति से परिपूर्ण कई कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेंगे बालोतरा। बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय प...
बालोतरा। बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 जनवरी के अवसर पर विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभाग व विद्यालय अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें।
यह निर्देश उपखण्ड अधिकारी अयूब खां ने उपखण्ड मुख्यालय पर 26 जनवरी से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु आयोजित की गई बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। खान ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थल शहीद सरदार भगतसिंह सभा स्थल पर प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा तथा सरकारी कार्यालयों, शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, अद्र्ध सरकारी कार्यालयों पर प्रात: 8 बजे झण्डारोहण किया जाएगा।
खान ने बैठक के दौरान समस्त विद्यालयो के उपस्थित संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि मुख्य समारोह स्थल पर किए जाने वाले मार्च पास्ट व व्यायाम प्रदर्शन का रिहर्सल 16 से 25 जनवरी के मध्य पूर्ण करवा लिया जावे यह रिहर्सल भगतसिंह सभा स्थल पर प्रात: 10.30 बजे से दोपहर एक बजे के दौरान आयोजित करवाया जावे।
उपखण्ड अधिकारी ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बालोतरा को निर्देश दिये कि रिहर्सल के दौरान आवश्यक पुलिस जाब्ता व पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। मार्चपास्ट व व्यायाम प्रदर्शन की पूर्ण जिम्मेदारी हीरसिंह पीटीआई व हनुमानराम चौधरी द्वारा पूर्ण की जावेगी।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी के मुख्य समारोह में गैर दलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, घूमर, पिरामिड, घोष वादन, देशभक्ति से परिपूर्ण कई कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेंगे। मुख्य समारोह स्थल व सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बैरीकेटिंग की व्यवस्था सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा द्वारा सुनिश्चित की जावे।
खान ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि मुख्य समारोह स्थल पर सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों, छात्र, छात्राओं आदि की सूचियां 22 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवा दी जावे, बाद में प्राप्त होने वाले नामों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।
खान ने मुख्य समारोह स्थल पर गैर नृत्य का आयोजन व झांकियों का प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिन विभागों को मुख्य समारोह स्थल पर झांकियों के प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है वो विभाग अपने-अपने स्तर पर समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करें।