दफनाने की चल रही थी तैयारी, और जिन्दा हो उठा मुर्दा
वाशिंगटन। अमेरिका में एक मुर्दा अचानक से जिन्दा हो उठा वह भी उस समय, जब उसे दफ़नाने की तैयारियां की जा रही थी। बहरहाल, यह घटना एक डॉक्टर ...
दरअसल, अमेरिका में एक 78 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने रात में मृत घोषित कर दिया और दूसरे दिन जब सुबह फ्यूनरल होम में शव को दफनाने की तैयारी हो रही थी, तो अचानक से वह जिंदा हो गया। मिसीसिपी के लेक्सिंगटन में गत बुधवार रात को वृद्ध वाल्टर विलियम्स को परिवार के सदस्यों ने जगाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागे। इसके बाद घर में डॉक्टर को बुलाया गया।
होम्स काउंटी के डॉक्टर डेक्सटर होवर्ड ने विलियम्स का परीक्षण किया, तो उन्हें न हार्ट की धड़कन सुनाई दी और न ही नब्ज चलती मिली। उन्होंने रात 9 बजे विलियम्स को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बुधवार रात में ही विलियम्स के शव को फ्यूनरल होम पहुंचा दिया। यहां शव को बॉडी बैग में बंद करने के बाद एक छोटी ट्राली पर रख दिया गया।
गुरुवार सुबह फ्यूनरल होम के कर्मचारी और विलियम्स के बेटे अंतिम क्रिया की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बैग के अंदर हाथ-पैर चल रहे हैं। शरीर में जीवित होने के लक्षण देखते ही बेटों ने विलियम्स को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया। यहां विलियम की तबीयत ठीक हो गई। विलियम्स को जीवित देखकर परिवार के लोग भावुक हो उठे।
डॉक्टरों का मानना है कि वृद्ध का पेसमेकर बंद होने के बाद फिर से शुरू हो गया होगा। हालांकि, डॉक्टर होवर्ड का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी है। विलियम्स ने कहा कि वह स्वयं को जीवित पाकर बहुत खुश है।