पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 31 जनवरी तक
बूंदी,। जिले में आगामी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जाएगा। इसके तहत जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने की दृष्टि ...
पशु कल्याण पखवाडे के तहत पशुपालन विभाग की ओर से जिले में बांझ निवारण, पशु शल्य चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं को लाभान्वित करेंगे। इसके अलावा शिविर आयोजन के मौके पर पशु कू्ररता के संबंध में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। पखवाडे के दौरान पशु चिकित्सा संस्थाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत, नगर पालिकाओं एवं गौशालाओं में चेतना शिविर व गोष्ठियां भी आयोजित होंगी।
जिले के सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा उनके क्षेत्र की शिक्षण संस्था में जीव जन्तुओं के प्रति कू्ररता निवारण विषय पर आधारित व्याख्यान के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। साथ ही संबधित विषय पर चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन भी किए जाएंगे। पखवाड़े के दौरान 26 एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन दिवसों पर जिले में पशु पक्षियों का वध रोकना व मांस की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा। पखवाडे को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा।