फिपिक सम्मेलन में जयपुर में जुटे विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि

Forum For India Pacific Island Coopration, फोरम ऑफ इंडियन पेसेफिक आईलैण्ड कॅारपोरेशन, fipik summit, फिपिक सम्मलेन जयपुर, नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, Narendra Modi, Vasundhara Raje
जयपुर। देश के सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी जयपुर आज इतिहास रच रही है। इसीलिए पूरा जयपुर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन यहां हो रहा है। फोरम ऑफ इंडियन पेसेफिक आईलैण्ड कॅारपोरेशन के बैनर तले आज हो रहे शिखर सम्मेलन में चौदह देशों के प्रतिनिधि जयपुर में हैं।

आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एयर इंडिया के विमान से सात देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इनका स्वागत किया। दूसरे विमान में शेष सात देशों के प्रतिनिधि पहुंचे। समिट मे दौरान दो दिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का आज दोपहर को उद्घाटन करेंगे। मोदी से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि जयपुर पहुंचे।

गौरतलब है कि यह पहला अवसर है, जब इस प्रकार के किसी सम्मेलन का आयोजन दिल्ली से बाहर किसी जगह पर हो रहा है, जिसमें विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। दो दिन चलने वाले इस सम्मलेन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राष्ट्राध्यक्षों तथा अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और समिट में भाग लेने के बाद आज रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, फिपिक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह शामिल होंगे। इस सिलसिले में वी के सिंह कल जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। फिपिक समिट में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब दो बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे और कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जानकारी लेंगे। इसके अतिरिक्त वह विभिन्न देशों से आ रहे राष्ट्राध्यक्षों व अन्य प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा

समिट के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों एवं राष्ट्राध्यक्षों के आगमन का सिलसिला आज सुबह से ही शुरू हो गया। यहां पहुंचने वाले विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि एवं राष्ट्राध्यक्ष सबसे पहले ऐतिहासिक आमेर किले का भ्रमण कर रहे हैं। इसके बाद वे वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर करीब २ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर-सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंच विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों एवं राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और समिट का आगाज करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

 शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और गृह राज्य मंत्री एस के सिंह खुद शहर की सुरक्षा को लेकर जानकारी ले रहे हैं। सुरक्षा संबंधी हर गतिविधि की मॉनिटरिंग डीजीपी कर रहे हैं। जयपुर शहर में लगे आईपीएस अफसरों के अलावा आस-पास के चार जिलों से आईपीएस अधिकारियों को शहर में बुलाया गया है। प्रधानमंत्री और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए जयपुर पुलिस, कमिश्नर श्रीनिवास राव जंगा और एडीजी क्राइम पीके सिंह भी पूरी तरह से सतर्क हैं। जेएलएन रोड और अन्य मुख्य रास्तों से गुजरने वाले वीवीआईपी काफिले के चलते इन मार्गों पर खुलने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात की गई है।

यातायात की विशेष व्यवस्था

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों के लिए वाहनों की रेलमपेल को कंट्रोल करने के लिए खास एक्शन प्लान बनाया है। समिट के लिए आने वाले वीवीआईपी के आवागमन के समय वीवीआईपी रूट पर चलने वाले सामान्य वाहनों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जा रहा है। एमआई रोड व चारदीवारी क्षेत्र में जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, हवामहल बाजार में होने वाली वाहनों की पार्किंग एवं तमाम वीवीआईपी रूट पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
वीवीआईपी विजिट के दौरान संजय सर्किल, गलता गेट, रामगढ़ मोड, कमिश्नरेट चौराहा, मिनर्वा सर्किल से चारदीवारी एवं एमआई रोड पर चलने वाली सिटी बसें व मिनी बसों को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है। धीमी गति के वाहन, हाथ ठेला तथा रिक्शा को वीवीआईपी रूट पर खड़ा करना निषेध किया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

'सरकारी स्कूलों की असफलता की जिम्मेदार सरकार की उदासीनता'

जयपुर। राजस्थान के समस्त शिक्षक संघों ने एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा का गठन किया है एवं सरकार द्वारा स्कूलों का समय बढ़ाए जाने, शिक्षा के निजीकरण किए ज...

ई-गवर्नेंस स्वास्थ्य सेवाओं में महत्ती आवश्यकता : राठौड़

जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व ‘ईलीट्स‘ द्वारा यूनीसेफ, निपी व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हैल्थ केयर समिट राजस्थान को सम्बन्धित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने क...

हैल्थ केयर समिट राजस्थान का उद्घाटन

जयपुर। हैल्थकेयर समिट राजस्थान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के साथ ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item