फिपिक सम्मेलन में जयपुर में जुटे विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि
आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एयर इंडिया के विमान से सात देशों के राष्ट्राध्यक्ष जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इनका स्वागत किया। दूसरे विमान में शेष सात देशों के प्रतिनिधि पहुंचे। समिट मे दौरान दो दिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का आज दोपहर को उद्घाटन करेंगे। मोदी से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि जयपुर पहुंचे।
गौरतलब है कि यह पहला अवसर है, जब इस प्रकार के किसी सम्मेलन का आयोजन दिल्ली से बाहर किसी जगह पर हो रहा है, जिसमें विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। दो दिन चलने वाले इस सम्मलेन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राष्ट्राध्यक्षों तथा अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और समिट में भाग लेने के बाद आज रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, फिपिक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह शामिल होंगे। इस सिलसिले में वी के सिंह कल जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। फिपिक समिट में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब दो बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे और कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जानकारी लेंगे। इसके अतिरिक्त वह विभिन्न देशों से आ रहे राष्ट्राध्यक्षों व अन्य प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
यातायात की विशेष व्यवस्था
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों के लिए वाहनों की रेलमपेल को कंट्रोल करने के लिए खास एक्शन प्लान बनाया है। समिट के लिए आने वाले वीवीआईपी के आवागमन के समय वीवीआईपी रूट पर चलने वाले सामान्य वाहनों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जा रहा है। एमआई रोड व चारदीवारी क्षेत्र में जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, हवामहल बाजार में होने वाली वाहनों की पार्किंग एवं तमाम वीवीआईपी रूट पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।वीवीआईपी विजिट के दौरान संजय सर्किल, गलता गेट, रामगढ़ मोड, कमिश्नरेट चौराहा, मिनर्वा सर्किल से चारदीवारी एवं एमआई रोड पर चलने वाली सिटी बसें व मिनी बसों को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है। धीमी गति के वाहन, हाथ ठेला तथा रिक्शा को वीवीआईपी रूट पर खड़ा करना निषेध किया गया है।