एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या आज
बालोतरा। एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या बालेश्वर ग्रुप के तत्वाधान में आज शाम पुराना पादरू बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित ह...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/balaji-bhajan-sandhya-today.html
बालोतरा। एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या बालेश्वर ग्रुप के तत्वाधान में आज शाम पुराना पादरू बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित होगी। भजन संध्या में भजन सम्राट प्रकाश माली, गजेंद्र अजमेरा और माधुरी वैष्णव एण्ड़ पार्टी द्वारा प्रस्तुतिया दी जाएगी।
इस भजन संध्या में मुख्य अतिथि मदन प्रजापत,अध्यक्षता नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, पूर्व गृह राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि गणपत बांठिया, अरूण सालेचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता शरिक होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्रुप छगनलाल सांखला, गौतम गहलोत, चौथाराम पंवार, सुरेश गहलोत, ओमप्रकाश पंवार, गोपाल गहलोत, ओमप्रकाश बी गहलोत, जोगेंद्र गहलोत, भावेश संदेशा, श्रवण गहलोत, गंगाराम गहलोत, गोपाल संदुेशा, महेंद्र गहलोत सहित कई कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं।
इस भजन संध्या में मुख्य अतिथि मदन प्रजापत,अध्यक्षता नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, पूर्व गृह राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि गणपत बांठिया, अरूण सालेचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता शरिक होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्रुप छगनलाल सांखला, गौतम गहलोत, चौथाराम पंवार, सुरेश गहलोत, ओमप्रकाश पंवार, गोपाल गहलोत, ओमप्रकाश बी गहलोत, जोगेंद्र गहलोत, भावेश संदेशा, श्रवण गहलोत, गंगाराम गहलोत, गोपाल संदुेशा, महेंद्र गहलोत सहित कई कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं।