तुलसारामजी महाराज 21 अक्टूबर को आएंगे ब्रह्म धाम
बालोतरा। अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्मचार्य सिद्धपीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज नेपाल व भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा 21 अक्टूबर सोमवा...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/maharaj-tulsaramji-will-come-at-brahmdham-on-oct-21.html
बालोतरा। अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्मचार्य सिद्धपीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज नेपाल व भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा 21 अक्टूबर सोमवार को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचेंगे।
मंदिर ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज अपना 33 वां दिव्य चार्तुमास समापन कर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ से 22 सितंबर को भक्त भाविकों के साथ प्रस्थान कर श्री देवघाट धाम तनहूं नेपाल, दिल्ली, हरिद्वार, वृंदावन, कुरूक्षेत्र, मथुरा, अहमदाबाद, अंबाजीधाम, डाकोरजी, श्री द्वारिकाधाम में आसोज शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को चंद्रग्रहण के अवसर पर स्नान, ध्यान करेंगे।
गुरूमहाराज द्वारिका से 19 अक्टूबर को प्रस्थान कर 21 अक्टूबर सोमवार को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पधारेंगे। आसोतरा पहुंचने पर राजपुरोहित समाज ट्रस्ट व भक्त भाविकों द्वारा गुरू महाराज का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महाराज अपना 33 वां दिव्य चार्तुमास समापन कर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ से 22 सितंबर को भक्त भाविकों के साथ प्रस्थान कर श्री देवघाट धाम तनहूं नेपाल, दिल्ली, हरिद्वार, वृंदावन, कुरूक्षेत्र, मथुरा, अहमदाबाद, अंबाजीधाम, डाकोरजी, श्री द्वारिकाधाम में आसोज शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को चंद्रग्रहण के अवसर पर स्नान, ध्यान करेंगे।
गुरूमहाराज द्वारिका से 19 अक्टूबर को प्रस्थान कर 21 अक्टूबर सोमवार को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पधारेंगे। आसोतरा पहुंचने पर राजपुरोहित समाज ट्रस्ट व भक्त भाविकों द्वारा गुरू महाराज का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।