अतुल ऑटो की बिक्री में बढ़ोतरी
जयपुर। कॉमर्शियल और यात्री ऑटो रिक्शा बनाने वाली गुजरात स्थित अतुल ऑटो लिमिटेड की बिक्री में इजाफा हुआ है। अतुल ऑटो लिमिटेड की सितम्बर ...
अतुल ऑटो लिमिटेड की सितम्बर माह में 26 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3366 वाहन बेचे। कंपनी की पिछले वर्ष सितम्बर की बिक्री 2727 रही थी।
कंपनी ने इस के अप्रैल-सितम्बर माह के दौरान पिछले साल के मुकाबले कंपनी की कुल बिक्री 18.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,144 ऑटो रिक्शा बेचे हैं। कंपनी का मानना हा कि राजस्थान में ऑटो रिक्शा वाहनों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है।
राजधानी जयपुर के साथ जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जैसे शहरों में भी कंपनी के वाहनों को पसंद किया जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि कम्पनी की बिक्री में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।