हैल्थ केयर समिट राजस्थान का उद्घाटन

Healthcare Summit Rajasthan, Arun Chaturvedi, हैल्थकेयर समिट राजस्थान, अरूण चतुर्वेदी
जयपुर। हैल्थकेयर समिट राजस्थान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही उद्योग और निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाकर स्वास्थ्य प्रदेश के निमार्ण के लिए भी सार्थक प्रयास किये गये हैं।

उन्होंने दीप प्रज्जलित कर हैल्थकेयर समिट राजस्थान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवस पर प्रदेश में प्रारंभ की गई ई-जनस्वास्थ्य योजना के तहत् 4 जिलों से आई एएनएम को एंड्रोयीड आधारित टेबलेट्स भी वितरित किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में गत एक वर्ष के दौरान प्रारंभ किये गये अभिनव कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि चिकित्सा सेवाओं में सार्वजनिक निजी सहभागिता के तहत् भी बेहतरीन कार्य प्रारंभ किये गये हैं।

चतुर्वेदी ने कहा कि सीमावर्ती व दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना एक गंभीर चुनौती को सफलतापूर्वक सामना कर रहा है। इस कार्य में निजी संस्थाएं भी सहयोग कर सकती हैं। उन्होंने एम्बूलेंस सेवाओें में हुए सुधार, 7 नये मेडिकल काॅलेज स्वीकृत होने, आशासाफ्ट, पीसीपीएनडीटी साफ्टवेयर इत्यादि की उल्लेख करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवाओं से ई-गर्वनेंस का उपयोग इन सेवाओं को और बेहतर बनायेगा।

मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रारंभ किये गये अभिनव कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ. नीरज के पवन ने स्वास्थ्य सेवाओं में सार्वजनिक निजी सहभागिता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेश में प्रारंभ की गई सार्वजनिक निजी सहभागिता के कार्याें पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के सदस्य पद्मश्री डाॅ. अशोक पनगडिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के सार्वजनीकरण के साथ ही विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर यूनीसेफ के डाॅ. सैमुअल, वोडाफोन के शिखर अग्रवाल, विश फाउन्डेशन के सुमित्रौ घोष, ईलीट के राकेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2871171975934020693
item