दिव्यांग चिह्नीकरण शिविर 15 व 16 को सूचना केंद्र में

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा आगामी 15 एवं 16 फरवरी को सूचना केंद्र पटेल मैदान के सामने प्रा...

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा आगामी 15 एवं 16 फरवरी को सूचना केंद्र पटेल मैदान के सामने प्रातः 10 बजे से दिव्यांग उपकरण चिह्नीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि दिनांक 15 व 16 फरवरी 2017 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अंतिम चिह्नीकरण शिविर में वंचित रहे दिव्यांग व्यक्तियों का चयन कर अन्तिम सूची तैयार की जाएगी। जिसमें जयपुर फुट (कुत्रिम अंग), कैलियर्स, बैल्ट, शूज, बैसाखी, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बुजुर्ग छड़ी, कान की मशी, ब्लाइंड स्टीक आदि उपकरणों के लिए चयन होगा।

उन्होंने अजमेर शहर में चयनित से शेष रहे व्यक्तियों से अपील की है वे अपना पंजीकरण उपरोक्त शिविर में आकर चयन कराए। पूर्व में चयन करा चुके व्यक्ति चयन के लिए नहीं आएं। उन्होंने अजमेर शहर के सभी पार्षदगण से भी आग्रह किया है  की इस पुनीत कार्य में अपने वार्ड से शेष रहे व्यक्तियों को शिविर स्थल पर लाकर या उनकी सूची उपलब्ध कराकर उनका चयन करवा कर लाभांवित करें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8870456696741847997
item