मां ब्राह्मणी नवयुवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन
बालोतरा। मां ब्राह्मणी नवयुवक मंडल की 2014-15 की नवीन कार्यकारिणी का गठन राधे कृष्ण मंदिर प्रांगण में प्रबंधक धनश्यामसिंह दुदावत व संयोजक र...
नवनियुक्त अध्यक्ष देवासी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुखराज दर्जी, उपाध्यक्ष किशन सोलंकी, कोषाध्यक्ष धनराज चांदोरा, सचिव ओमप्रकाश, संगठन मंत्री बबलूसिंह सोढ़ा, महामंत्री दौलतराम देवड़ा, सहसचिव खुशाल चांदोरा, खेलमंत्री पवन सोनी, सांस्कृतिक मंत्री सुरेश घांची, प्रवक्ता बजरंग प्रजापती, प्रचार मंत्री मुकेश मालवीय व सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश, इंद्र गेदर, अर्जुन, राजकुमार, हितेष देवड़ा, मोतीलाल को कार्यकारिणी में मनोनित किया गया।
देवासी ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा का मौका मुझे मिला है में उसे प्रेम भाव व सद्भावना के साथ निभाउंगा तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए आगामी लाभ पंचमी को बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पारित कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।