जम्मू कश्मीर विलय दिवस मनाया
जसोल। स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर नाकोड़ा रोड़ जसोल में शनिवार को जम्मू-कश्मीर विलय दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार निम्बार्क ने...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/celebrated-the-merger-day-of-jammu-and-kashmir.html
जसोल। स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर नाकोड़ा रोड़ जसोल में शनिवार को जम्मू-कश्मीर विलय दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार निम्बार्क ने जम्मू एवं कश्मीर में वर्तमान में राष्ट्र की एकता और अखण्डता के विरूद्व चल रहे कुचक्र से अगवत कराया।
शिक्षकों, विद्यार्थियों, बुद्धिजीवियों तथा युवा पीढी को राष्ट्र के प्रति बुद्धिजीवी होने के दायित्व का निवर्हन करने का आह्वान किया। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में विरमसिंह वरिया, अरिहन्त आदर्श विद्या मन्दिर में अशोक कुमार माली, बालोदय विद्या मन्दिर में विक्रमसिंह राठौड़ , एवं बालहंस विद्या मन्दिर में हेमाराम सोलंकी ने विलय दिवस पर विचार अभिव्यक्ति दी।
शिक्षकों, विद्यार्थियों, बुद्धिजीवियों तथा युवा पीढी को राष्ट्र के प्रति बुद्धिजीवी होने के दायित्व का निवर्हन करने का आह्वान किया। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में विरमसिंह वरिया, अरिहन्त आदर्श विद्या मन्दिर में अशोक कुमार माली, बालोदय विद्या मन्दिर में विक्रमसिंह राठौड़ , एवं बालहंस विद्या मन्दिर में हेमाराम सोलंकी ने विलय दिवस पर विचार अभिव्यक्ति दी।