डेढ़ माह से जलापूर्ति बाधित, 200-300 रुपए प्रति टैंकर के देने को मजबूर ग्रामीण

Borwell, जलापूर्ति बाधित, बोरवेल, पानी के टैंकर, जालौर, Jalore News, Rajasthan News
जालौर। जोधपुर संभाग में जालौर जिले के पथमेड़ा गांव में बना एक सार्वजनिक बोरवेल पिछले करीब डेढ़ माह से बन्द पड़ा है, जिससे गर्मी के मौसम में प्यास से गांव के लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के भी कण्ठ सूखते जा रहे हैं। पिछले करीब डेढ़ माह से बन्द पड़े बोरवेल के लिए अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही चन्दा इकठ्ठा करके मोटर को बहार तो निकाल लिया है और पानी का इंतजाम करने के लिए उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बोरवेल की खराब पड़ी मोटर को भी ठीक करवाने के लिए हालाँकि ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, परन्तु विभाग अभी तक भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा हैं। मोटर को ठीक करवाने के लिए विभाग की ओर से ना तो कोई कार्मिक भेजा जा रहा और ना ही इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में प्यास से ग्रामीणों के हलक सूखते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर बोरवेल बन्द होने के कारण ग्रामीण 200 से 300 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी डलवाने को मजबूर हैं और जीवन की सबसे बड़ी जरुरत माने जाने वाला पानी भी महंगे दामों पर लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गांव के पशु-पक्षियों को भी प्यास से दो-चार होना पड़ रहा है, जिनकी हालत देख खर कई बार गांव के किसी भामाशाह द्वारा इन पशु पक्षियों पर दया भाव से पानी दाल दिया जाता है, जिससे इनका गला कुछ देर के लिए तर हो जाता है और इन्हे प्यास से कुछ निजात मिल जाती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7280955251681462202
item