देखिए, उत्तराखंड त्रासदी के दिल दहला देने वाले भयंकर मंजर
इतिहास की सबसे खौफनाक बाढ़ों में से एक इस साल 16-17 जून को उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़, जिसमे करीब 6000 से ज्यादा लोग मारे गए, 1 लाख लोग ज...
हिमालय के पहाड़ों में सुनामी बनकर आई इस बढ़ को अगर सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। उत्तराखंड में आई इस त्रासदी के बारे में डिस्कवरी चैनल ‘हिमालयन सूनामी’ के नाम से एक प्रोग्राम लेकर आ रहा है, आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर होगा। एक घंटे के इस प्रोग्राम में पर्वतीय राज्य में जून में आई बाढ़ के कारणों की पड़ताल की जाएगी और इन घटनाओं की जांच करके ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ‘दरअसल हुआ क्या था’ और ‘ऐसा क्यूं हुआ’?
डिस्कवरी नैटवर्क्स एशिया-पैसिफिक के सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर राहुल जौहरी ने कहा कि हिमालयन सूनामी हर उस भारतीय को समर्पित है, जिस पर इस हादसे का असर हुआ है। इस कार्यक्रम में इस हादसे से जुड़े कई अनुत्तरित प्रश्न मौजूद हैं और यह इस खतरनाक हादसे को उन प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों से दिखा रहा है, जो जिन्दा बचने से जुड़ी दिल दहला देने वाली दास्तानों को याद कर रहे हैं।
इसके अलावा वैज्ञानिक जांचकर्त्ता उन प्राकृतिक शक्तियों को एकजुट करके उनका खुलासा करते हैं, जिनके कारण इतने बड़े पैमाने पर ये हादसा पेश आया। ये बाढ़ से बर्बाद हिमालय में दाखिल होने वाली पहली जियोलॉजिकल शोध टीम होगी और यह उन विशाल सूनामी जैसी लहरों की असली वजह जानने की कोशिश करेगी, जिन्होंने उत्तर भारत के गांवों को तहस-नहस कर दिया और मौत और तबाही का तांडव मचाया।
दिल दहला देने वाले उस भयंकर मंजर में अपने परिवार वालों को हमेशा-हमेशा के लिए खो देने के बाद खुद जिंदगी और मौत के बीच जूझकर किसी तरह से अपने आप को बचाने में कामयाब हुए उन लोगों की नजरों से देखे गए उस बाढ़ के तांडव के नज़ारे को डिस्कवरी ने कैमरे की नजर से देख आपको भी उसका अनुभव और उस घटना से पूरी तरह से वाकिफ कराने के लिए 'हिमालयन सूनामी' के नाम से एक कार्यक्रम तैयार किया है, जिसका प्रसारण आज रात 9 बजे किया जाएगा।
दिल दहला देने वाले उस भयंकर मंजर का सामना करने वाले उन तमाम लोगों के दर्द और खुद को बचाने के हौसले और इस त्रासदी में फंसे हजारों-लाखों लोगों को बचने के लिए जान कि परवाह किए बिना अटूट और अदम्य साहस के साथ बचाव कार्य में लगे सेना के जाबांज जवानों का वह हौसला देखिए आज रात 9 बजे देखें डिस्कवरी चैनल पर।