असम में उग्रवादी हमले में 11 लोगों की मौत
गुवाहाटी। एनडीएफबी (एस) के सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिले (बीटीएडी) के तहत आने वाले असम के दो जिलों में कल ...
असम पुलिस के अनुसार राज्य के दो पश्चिमी ज़िलों में अलग-अलग घटनाओं में विद्रोहियों ने दस ग्रामीणों की हत्या कर दी। जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही संप्रदाय से ताल्लुक़ रखते थे।
पुलिस ने कहा कि एके-47 राइफलों से लैस एनडीएफबी-सांगबिजित के 20 से 25 उग्रवादियों के एक समूह ने कल देर रात के बाद कोकराझार के बालापाडा-1 गांव में तीन घरों पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस महानिरीक्षक एल आर बिश्नोई के मुताबिक ''दो अलग-अलग हमलों में दस लोग मारे गए हैं, जिसमे पहली घटना बक्सा ज़िले में हुई, जहां विद्रोहियों ने तीन लोगों की जान ले ली और एक को घायल कर दिया। कोकराझार में हुई दूसरी घटना में सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।''पहली घटना बक्सा में नेशनल पार्क के क़रीब नरसिंह गांव में हुई, जबकि दूसरी घटना आधी रात को कोकराझार के सपूतग्राम के बालापारा में।
पीड़ितों के परिजनों के अनुसार उग्रवादियों ने एक के बाद दूसरे घर में हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले कल रात भी एनडीएफबी-एस के उग्रवादियों ने पड़ोसी बकसा जिले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को मार दिया था। उनके हमले में एक नवजात जख्मी हो गया था।
पुलिस के अनुसार उग्रवादियों का एक समूह कल रात आनंदा बाजार इलाके के पास एक घर में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी की। कल इसी जिले के निजदेफेली में दो संदिग्ध उग्रवादियों ने बिपिन बोरो नामक शख्स के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।