सलमान की हीरोइन बनने के लिए सनी लिओन करेगी 'नो एंट्री में एंट्री'!

मुंबई। भारतीय मूल की कनाडाई पूर्व पोर्न स्टार सनी लिओन का सपना  पूरा होने वाला है, सनी नेलिओन बार कहा था कि उनका सपना है कि वह बॉलीवुड के...

मुंबई। भारतीय मूल की कनाडाई पूर्व पोर्न स्टार सनी लिओन का सपना  पूरा होने वाला है, सनी नेलिओन बार कहा था कि उनका सपना है कि वह बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के साथ उनकी हीरोइन के रूप में काम करे। लगता है सनी का यह सपना अब जल्द ही सच होने वाला है, जिसमे वह सलमान की हिरोईन बनकर नो एंट्री में एंट्री मार सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, अब सनी का यह सपना फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी पूरा कर सकते हैं जो इस वक्त अपनी आगामी फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' के लिए कलाकारों का चयन कर रहे हैं। अगर सूत्रों की मानें तो अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री में एंट्री के लिए सनी का चयन किया गया है।

 इस फिल्म में सलमान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरी दस हीरोइन के होने की खबर है जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली के नाम भी सामने आ रहे है। इस फिल्म में सनी लियोन और एली अवराम के साथ दिखने की चर्चा भी जोरों पर है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सनी लिओन की 'रागिनी एमएमएस-2' की सफलता के बाद बॉलीवुड में सनी लिओन का कद बढ़ा है, जिसके चलते निर्माताओं का सोचना है कि यदि सनी का नाम ‍उनकी फिल्म से जुड़ता है तो फिल्म का प्रचार घर बैठे ही हो जाता है। इसलिए अनीस भी सनी को फिल्म में लेना चाहते हैं। हालांकि अनीस इस विषय सलमान से बातचीत करने के बाद ही फैसला लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक सलमान अपनी फिल्मों में एडल्ट कंटेंट पसंद नहीं करते हैं। आज तक उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं किया है। सलमान का मानना है कि उनकी फिल्में देखने पूरा परिवार सिनेमाघर में आता है, जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा होती है। इसके चलते यह भी संभावना जताई जा रही है कि शायद इस कारण सलमान सनी को अपनी फिल्म से जोड़ने से इंकार कर दे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजधानी जयपुर में मेहरबान हुए मेघ

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह हल्की फुहारों से शुरू हुए बरसात के दौर से मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं उमस से परेशान हो रहे लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि कई इलाकों में बारिश ज्यादा तेज नहीं हो...

जालौर जिला प्रशासन ने शुरु की नई पहल

जालौर। जिला प्रशासन ने आमजन की सुविधा के लिए एक और नई पहल की हैं। इसको लेकर प्रशासन की ओर से संपर्क नाम की मोबाइल सेवा शुरू की गई हैं, जिसके लिए WhatsApp mob 7568767682 नंबर पर यह सुविधा उपलब्ध रहे...

खुल गई छोटी चौपड़ से चांदपोल की राह!

जयपुर। चांदपोल बाजार में भूमिगत मेट्रो संचालन को लेकर चल रहे भूमिगत खुदाई का कार्य पूरा होने एवं नई सड़क बिछाने का कार्य पूरा हो जाने के बाद पिछले करीब 10 महीने से बंद पड़ा छोटी चौपड़ से चांदपोल ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Comments




item