सलमान की हीरोइन बनने के लिए सनी लिओन करेगी 'नो एंट्री में एंट्री'!
मुंबई। भारतीय मूल की कनाडाई पूर्व पोर्न स्टार सनी लिओन का सपना पूरा होने वाला है, सनी नेलिओन बार कहा था कि उनका सपना है कि वह बॉलीवुड के...
सूत्रों के मुताबिक, अब सनी का यह सपना फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी पूरा कर सकते हैं जो इस वक्त अपनी आगामी फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' के लिए कलाकारों का चयन कर रहे हैं। अगर सूत्रों की मानें तो अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री में एंट्री के लिए सनी का चयन किया गया है।
इस फिल्म में सलमान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरी दस हीरोइन के होने की खबर है जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली के नाम भी सामने आ रहे है। इस फिल्म में सनी लियोन और एली अवराम के साथ दिखने की चर्चा भी जोरों पर है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सनी लिओन की 'रागिनी एमएमएस-2' की सफलता के बाद बॉलीवुड में सनी लिओन का कद बढ़ा है, जिसके चलते निर्माताओं का सोचना है कि यदि सनी का नाम उनकी फिल्म से जुड़ता है तो फिल्म का प्रचार घर बैठे ही हो जाता है। इसलिए अनीस भी सनी को फिल्म में लेना चाहते हैं। हालांकि अनीस इस विषय सलमान से बातचीत करने के बाद ही फैसला लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सलमान अपनी फिल्मों में एडल्ट कंटेंट पसंद नहीं करते हैं। आज तक उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं किया है। सलमान का मानना है कि उनकी फिल्में देखने पूरा परिवार सिनेमाघर में आता है, जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा होती है। इसके चलते यह भी संभावना जताई जा रही है कि शायद इस कारण सलमान सनी को अपनी फिल्म से जोड़ने से इंकार कर दे।