सुप्रीम कोर्ट ने दिए 31 मार्च तक कालेधन की जांच पूरी करने के आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल को अगले साल 31 मार्च तक कालाधन मामले की जांच पूरी करने के आज आदेश दिए हैं। इस मामले में अगली स...

supreme court order about black money, supreme court, black money, कालाधन, सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल को अगले साल 31 मार्च तक कालाधन मामले की जांच पूरी करने के आज आदेश दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति ए के सिकरी की खंडपीठ ने विदेशी बैंकों में कालाधन जमा कराने वालों के नाम उजागर करने का निर्णय उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम बी शाह की अगुवाई में गठित विशेष जांच दल पर छोड दिया है।

न्यायालय ने साथ ही एसआईटी को केंद्र सरकार और याचिकार्कता राम जेठमलानी के साथ स्थिति रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिये हैं। जेठमलानी ने जर्मनी और फ्रांस के बैंकों में भारतीय मूल के लोगों के खाते उजागर करने के मुद्दे पर वहां की सरकार को केंद्र सरकार द्वारा लिखे गये पत्र की प्रतिलिपि भी मांगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने विदेशी बैंकोंमें धन जमा कराने वाले 627 खाताधारकों के नामों की सूची उच्चतम न्यायालय और विशेष जांच दल  को साैंपी है। इनमें से 289 खातों में कोई धन नहीं है और 122 नामों की पुनरावृत्ति है। उच्चतम न्यायालय ने जांच दल को सरकार द्वारा दिए गए सभी नामों की जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 




इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6936746123381908028
item