मोदी चाय के बाद, अब ओपरा विनफ़्रे ने खोली चाय की दुकान
वॉशिंगटन। भाजपा के पीएम केंडिडेट नरेंद्र मोदी को चाय बनाने वाला बताने के बाद देशभर में भाजपा-मोदी समर्थकों ने नमो टी स्टाल के नाम से कई ...
चाय की चर्चा देश-विदेश में होने के बाद अब एक बड़ी मशहूर हस्ती हैं, जो बड़ों-बड़ों को अपने टीवी शो पर बुलाती हैं, उनकी कहानियां सुनती हैं, ख़ुद रोती हैं फिर उन्हें भी रूलाती हैं, भी इस चाय से जुडी है। ये कोई और नहीं ओपरा विनफ़्रे है, जिनकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक सीधी पहुंच है।

जी हाँ, ओपरा विनफ्रे ने भी अब चाय की दूकान खोली है और यह कोई मामूली चाय की दूकान नहीं, बल्कि लाखों डॉलर वाली दुकान है, जहां चाय बिक रही है कॉफ़ी के लिए मशहूर स्टारबक्स में और इसका नाम है ओपरा चाय टी।
सियाटल में जब उन्होंने स्टारबक्स के साथ मिलकर इस चाय का ब्रांड शुरू करने का ऐलान किया तो यहां उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस चाय में दालचीनी है, इलायची है, अदरक है, लौंग और एक-दो और जड़ी बूटियों के नाम शामिल है।
इस बारे में ओपरा ने अपने एक वीडियो इंटरव्यू मे कहा कि वो 2012 में भारत गई थीं और मुंबई में एक परिवार ने उन्हें मसाला चाय पिलाई थी और तब से वो इस चाय की फ़ैन बन गईं और ये ब्रांड शुरू कर दिया।