अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का धरना 3 दिन से जारी
बालोतरा। समदड़ी तहसील क्षेत्र के जेठंतरी गांव में लुनी नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में ग्रामीण तीन दिनों से गांव में धरने पर बैठे ह...
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि खसरा नं. 839/821 लूनी नदी में नाले व चारागाह के रूप में अंकित है इस खसरे में ठेकेदार की ओर से बजरी का खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ठेकेदार को बार-बार मना करने पर उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि बजरी खनन के दौरान नदी के किनारे कई वर्षों पूर्व बनी पत्थर गढ़ी व पिंचिंग को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मामले खनिज विभाग के अधिकारी किसी प्रकार का सहयोग नही कर रहे हैं तो स्थानीय पुलिस भी ठेकेदार के दबाव में ग्रामीणों को डरा रही है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने लूनी नदी में अवैध खनन नही रुकने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को धरने पर जेठंतरी के पूर्व सरपंच भंवरसिंह, देवीसिंह भाटी लालाणा, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम चौधरी, समाजसेवी सुमेरसिंह सोढ़ा सिलोर, एडवोकेट उम्मेदसिंह सहित बड़ी तदाद में ग्रामीण उपस्थित थे।