धूम 3 ने रचा इतिहास, 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
मुंबई। यशराज बैनर के तले बनी इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'धूम 3' ने महज दो दिनों में ही अपने तेवर दिखा दिए हैं. इस फ...
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्टनिस्ट’ आमिर खान की फ़िल्म धूम-3 को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धूम अब भी जारी है। धूम-3 ने रिलीज के 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 502 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन करके एक नया इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म है।
इससे पहले 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'कृष-3' बॉलीवुड के इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। जिसने 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौरतलब है कि फिल्म ‘धूम-3’ रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड 36 करोड़ कमाएं थे। वहीं महज तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छूआ था।
24 जनवरी को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म जय हो से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल की उम्मीद है, लेकिन सल्लू मियां के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे धूम-3 के रिकॉर्ड को फिलहाल अपने दिमाग में नहीं रख रहे क्योंकि यह रिकॉर्ड तोड़ना तो उन्हें भी बेहद मुश्किल लग रहा है।