हट जा बाजू, MLA साहब आ रहे हैं …!
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/just-go-aside-MLA-sir-is-coming.html
ऐसे में बात जब किसी मंत्री-विधायक या फिर किसी राजनेता की हो तो फिर किसकी हिमाकत जो साहब को रोक भी ले। इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है प्रदेश के उन इलाकों में, जहां कुछ दिनों बाद नगर-निकाय चुनाव होने हैं और इन दिनों चुनावी सरगर्मियां बढ़ी हुई है। यहां चुनावी मैदान में उतरने वाले कई पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में जुटे पार्टी विधायकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है।
अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक शत्रुघ्न गौतम क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पूरी जी-जान से लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं, जहां वे कड़ी मशक्कत कर पार्टी प्रत्याशियों की जीत एवं नगर पालिका में पार्टी का बोर्ड बनाने की दिशा के जमकर भागा-दौड़ी कर रहे हैं। लेकिन, इसी भागा-दौड़ी में MLA साहब शायद ट्रैफिक नियम-कायदों को शायद भूल गए।
दरसअल, अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करने के लिए MLA साहब एक मोटरसाइकिल पर ही निकले थे, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति चला रहा था और ये उसके पीछे बैठे थे। लेकिन ये क्या, MLA साहब के पीछे भी एक व्यक्ति बैठा था। यानि एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी। अब एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी कहां तक लाजमी है। वो भी तब जबकि कोई एक विधायक भी इनमें शामिल हो।
खैर, हो सकता है शायद MLA साहब तो अपने चुनावी मिशन में अत्यधिक व्यस्त होने के चलते ट्रैफिक-नियमों को याद नहीं रख पाए हों, लेकिन साहब को ऐसा करने से रोकने की हिमाकत भी किसी पुलिस अथवा यातायातकर्मी ने नहीं उठाई।
गौरतलब है कि एक मोटरसाइकिल पर विधायक महोदय समेत तीन सवारी होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक पॉलिटिकल अखबार के एडिटर-इन-चीफ ने डाली है, लेकिन शायद उन्हें भी इस मोटरसाइकिल पर तीन सवारी नजर नहीं आई। बल्कि तस्वीरों के साथ उन्होंने MLA साहब की तारीफों के ही पुल बांधे हैं। हो सकता है शायद MLA साहब के व्यक्तित्व के सामने बाकि दो व्यक्ति उनकी आंखों के सामने से ओझल हो गए हों।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इन्ही एडिटर-इन-चीफ ने अपने अखबार में इन्ही विधायक महोदय को मोटरसाइकिल पर सफर करते हुए एक तस्वीर में दिखाया था। तब वहां तीन सवारी नहीं थी, दो ही थी। लेकिन, हैलमेट तो तब भी नहीं था और आज भी नहीं।