निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं होगा मतदाता पर्ची वितरण

अजमेर। नगर निगम आम चुनाव के तहत इस बार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रगणक व बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों का वितरण नहीं करवाया जाएगा।

रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि निगम चुनाव में इस बार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पर्चियों के वितरण संबंधित किसी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। अभ्यर्थी अपने स्तर पर मतदाता पर्चियों का वितरण करवा सकते हैं।

मतदाता पर्ची पर अभ्यर्थी का नाम एवं चुनाव चिन्ह अंकित नही किया जाएगा। मतदाता पर्ची पर अगर किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम व चुनाव चिन्ह अंकित करवाकर वितरित करवायी तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ईवीएम की सीलिंग 13 अगस्त को

अजमेर नगर निगम आम चुनाव के लिए ईवीएम की सीलिंग का कार्य 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय पोलोटेक्निक काॅलेज में किया जाएगा। इस समय निगम चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या उनका प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने दी।

मतगणना दिवस पर अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक द्वारा नगर निगम अजमेर के आम चुनाव को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु राजकीय पोलोटेक्निक काॅलेज अजमेर में मतगणना दिवस पर आगामी 20 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4584081286881304451
item