स्वाधीनता दिवस समारोह में देवनानी करेंगे ध्वजारोहण

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी आगामी 15 अगस्त को अजमेर के पटेल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें। शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी प्रातः साढ़े 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

महिला एवं बालविकास मंत्री अनिता भदेल आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर चितौड़गढ़ में आयोजित सामूहिक समारोह में ध्वजारोहण करेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अशोक कुमार जैन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि नगर पालिका आम चुनाव के संबंध में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू है। इस दौरान आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालयों में उनके मेयर, उप मेयर, सभापति, उप सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के द्वारा झण्डारोहण नहीं किया जाए।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2862261971627404360
item