शांतिभंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

Arrested, Police Arrest, Ajmer News, Rajasthan News in Hindi, अजमेर
अजमेर। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीली खान में दो एवं जयपुर रोड हर्ष विहार कॉलोनी से एक युवक को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि लोहाखान पीली खान मे झगड़े की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास मय दल के मौके पर पहुंचे थे।  आरोपी रज्जाक पुत्र अहमद नूर और राजू उर्फ नरेंद्र पुत्र राम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों इलाके के लोगों से हाथापाई कर रहे थे।

इसी तरह हर्ष विहार कॉॅलोनी निवासी धीरज सेठी पुत्र सतीश कुमार सेठी को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने किराएदार के साथ गाली-गलौज मारपीट कर रहा था।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 827354684024058486
item