मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/blog-post_11.html
अजमेर। ऋषिघाटी इलाके में जनकपुरी जगदीश मंदिर से झूठे बर्तन चोरी के मामले में गंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी के बर्तन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार खजाना गली नया बाजार निवासी छोटेलाल गोयल पुत्र गोपीकिशन ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोयल ने रिपोर्ट में बताया था कि अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी जगदीश मंदिर से चोर झूठे बर्तन 2 जग, 2 धामा, 2 लोटा, 2 भगोना, एक परात, 5 थाली ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
तफ्तीश में आरोपी की पहचान बड़ी नागफणी निवासी कैलाश पुत्र चौथमल के तौर पर हुई। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किए बर्तन बरामद कर लिए गए।
पुलिस के अनुसार खजाना गली नया बाजार निवासी छोटेलाल गोयल पुत्र गोपीकिशन ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोयल ने रिपोर्ट में बताया था कि अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी जगदीश मंदिर से चोर झूठे बर्तन 2 जग, 2 धामा, 2 लोटा, 2 भगोना, एक परात, 5 थाली ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
तफ्तीश में आरोपी की पहचान बड़ी नागफणी निवासी कैलाश पुत्र चौथमल के तौर पर हुई। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किए बर्तन बरामद कर लिए गए।