काश जयपुर में भी मिले पानी सप्लाई की पूर्व सूचना

Water Supply, पानी सप्लाई, पूर्व सूचना, पानी सप्लाई की पूर्व सूचना, Mumbai, Jaipur, Rajasthan News in Hindi, Hindi News
जयपुर। देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मायानगर मुंबई में पानी की सप्लाई में कटौती या पानी के शटडाउन होने की स्थिती में बीएमसी की ओर से आमजन को एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाती है। इसी तर्ज पर यदि राजधानी जयपुर में भी लोगों को पानी सप्लाई नहीं होने की स्थिती में एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाए तो राजधानी में आए दिन होने वाली पानी के कम दवाब से आपूर्ति या पानी की सप्लाई में कटौती की हालत में लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और सप्लाई नहीं होने की जानकारी एक दिन पहले ही मिल जाने से लोग पानी के व्यर्थ इस्तेमाल नहीं करेंगे और इससे काफी हद तक पानी की बचत भी की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार जयपुर में 15 अगस्त से आने वाले 24 से 36 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होने से दो दिन तक पानी की किल्लत रह सकती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि बीसलपुर से सप्लाई बंद होगी या नहीं यदि बीसलपुर से पानी की सप्लाई नहीं होती तो शहर में पेयजल की बड़ी किल्लत सामने आ सकती है। हालांकि मुंबई सहित दूसरे बड़े शहरों में पानी की कटौती या पानी की सप्लाई में कमी की सूचना विभाग उपभोक्ताओं को ईमेल, मोबइल एप्स से जुड़ी सुविधाओं के जरिए दे रहा है, लेकिन राजधानी में जलदाय विभाग अब भी पुराने ढर्ऱे पर चल रहा है।

मुंबई शहर में पानी के लाखों उपभोक्ता हैं, जिनको अब एसएमए के जरिए पहले ही सूचना दी जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को वॉटर बिल, पानी की कटौती और अचानक पाइपलाइन फूटने की जानकारी एसएमएस द्वारा दी जा रही है। ऐसे में प्रदेश में भी जलदाय विभाग पुराने ढर्ऱे से बाहर निकल डिजीटल प्रणाली को अपनाए तो विभाग के साथ-साथ आम जनता को सहुलियत हो मिल सकती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4257567865467707097
item