पुष्कर सरोवर मे डूबने से युवक की मौत
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/man-died-by-drowning-in-pushkar-lake.html
अजमेर। पुलिस थाना पुष्कर में पुष्कर सरोवर स्थित झूलेलाल घाट पर गहरे पानी में चले जाने के कारण एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। तीर्थ पुरोहितों द्वारा मृतक का शव पानी से बाहर निकालने पर मृतक के शव को मौके से चीरघर राजकीय चिकित्सालय पुष्कर में रखवाया गया।
उक्त युवक की शिनाख्त नरेश पुत्र रिझूमल उम्र 24 साल निवासी मलूसर रोड शांति नगर अजमेर के रूप में हुई है, जिसके परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
उक्त युवक की शिनाख्त नरेश पुत्र रिझूमल उम्र 24 साल निवासी मलूसर रोड शांति नगर अजमेर के रूप में हुई है, जिसके परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।