शातिर नकबजन गिरोह ने कबूली कई वारदातें
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/vicious-gang-confession-many-incidents.html
अजमेर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा नकबजन गिरोह के कैलाश से कोतवाली थाना पुलिस ने महिलाओं के पहनने का सोने का लाॅकेट, दरगाह से चुराया गया मोबाईल सहित खारीकुई में विडियो गेम्स की दुकान में नकबजनी और हाथीभाटा पाॅवर हाउस में बिजली का बिल जमा कराने आये एक व्यक्ति की जेब से 6 हजार रूपये चुराने की वारदातों का खुलासा किया है।
थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के बाद गुरूवार को विनोद एवं कैलाश को खारीकुई में एक दुकान में नकबजनी के मामले में प्रोडक्शन वारण्ट में गिरफ्तार किया गया। 22 जुलाई की रात में इन्होंने अजयनगर निवासी हरीश विधाणी की खारीकुई स्थित दुकान मनोज विडियो गेम्स के ताले तोड़कर 17 हजार रूपये चोरी किये थे।
इसी प्रकार कैलाश ने 20 जुलाई की सुबह हाथीभाटा पाॅवर हाउस में बिजली का बिल जमा कराने आए अंदरकोट निवासी नजरूल की लाईन में खड़े रहने के दौरान जेब से 6 हजार रूपये पार कर लिये थे। उसे लोगों ने एक बार पकड़ भी लिया था। लेकिन वह छुडा़कर भागने में कामयाब हो गया।
अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने पर कैलाश ने अपने घर से महिलाओं के पहनने का सोने का एक लाॅकेट एवं सैमसंग का मोबाईल जब्त कराया जिसे, वह दरगाह में जेबतराशी में चुराना बताया है। लाॅकेट एक पर्स में तथा मोबाईल भीड़भाड़ में जायरीन की जेब से निकालना कबूला है।
आपराधिक रिकाॅर्ड के अनुसार कैलाश पुत्र चैथमल रैगर निवासी मुनि महाराज काॅलोनी, नई सड़क, नागफणी के विरूद्ध क्लाॅक टाॅवर में सात, कोतवाली में चार, दरगाह और गंज में दो-दो तथा सिविल लाईन एवं क्रिश्चियनगंज में एक-एक प्रकरण दर्ज है। जबकि विनोद के विरूद्ध चार मामलें हो रखे है।
कैलाश के विरूद्ध चोरी, सेंधमारी के अलावा अवैध शराब, जुआ, आम्र्स एक्ट, मारपीट एवं डकैती की योजना के प्रकरण दर्ज हैं। वह अपने सवारी टेम्पो में घूमकर रैकी करता है। फिर साथियों से मिलकर वारदात को अंजाम देता है।
इसने जयपुर में सिंधी कैम्प में विशेषकर अपना जेबतराशी का ठिकाना बना रखा है। जयपुर जाते समय रास्ते में बस में भी जेबतराशी की है। उसने जयपुर-अजमेर के अलावा मुम्बई, अहमदाबाद, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, सवाईमाधोपुर में जेब तराशी की सैकड़ो वारदात करना कबूल किया है।
थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के बाद गुरूवार को विनोद एवं कैलाश को खारीकुई में एक दुकान में नकबजनी के मामले में प्रोडक्शन वारण्ट में गिरफ्तार किया गया। 22 जुलाई की रात में इन्होंने अजयनगर निवासी हरीश विधाणी की खारीकुई स्थित दुकान मनोज विडियो गेम्स के ताले तोड़कर 17 हजार रूपये चोरी किये थे।
इसी प्रकार कैलाश ने 20 जुलाई की सुबह हाथीभाटा पाॅवर हाउस में बिजली का बिल जमा कराने आए अंदरकोट निवासी नजरूल की लाईन में खड़े रहने के दौरान जेब से 6 हजार रूपये पार कर लिये थे। उसे लोगों ने एक बार पकड़ भी लिया था। लेकिन वह छुडा़कर भागने में कामयाब हो गया।
अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने पर कैलाश ने अपने घर से महिलाओं के पहनने का सोने का एक लाॅकेट एवं सैमसंग का मोबाईल जब्त कराया जिसे, वह दरगाह में जेबतराशी में चुराना बताया है। लाॅकेट एक पर्स में तथा मोबाईल भीड़भाड़ में जायरीन की जेब से निकालना कबूला है।
आपराधिक रिकाॅर्ड के अनुसार कैलाश पुत्र चैथमल रैगर निवासी मुनि महाराज काॅलोनी, नई सड़क, नागफणी के विरूद्ध क्लाॅक टाॅवर में सात, कोतवाली में चार, दरगाह और गंज में दो-दो तथा सिविल लाईन एवं क्रिश्चियनगंज में एक-एक प्रकरण दर्ज है। जबकि विनोद के विरूद्ध चार मामलें हो रखे है।
कैलाश के विरूद्ध चोरी, सेंधमारी के अलावा अवैध शराब, जुआ, आम्र्स एक्ट, मारपीट एवं डकैती की योजना के प्रकरण दर्ज हैं। वह अपने सवारी टेम्पो में घूमकर रैकी करता है। फिर साथियों से मिलकर वारदात को अंजाम देता है।
इसने जयपुर में सिंधी कैम्प में विशेषकर अपना जेबतराशी का ठिकाना बना रखा है। जयपुर जाते समय रास्ते में बस में भी जेबतराशी की है। उसने जयपुर-अजमेर के अलावा मुम्बई, अहमदाबाद, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, सवाईमाधोपुर में जेब तराशी की सैकड़ो वारदात करना कबूल किया है।