ईवीएम का किया रेंडमाइजेशन

अजमेर। नगर निगम आम चुनाव-2015 के तहत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का रेंडमाइजेशन गुरुवार को चुनाव पर्यवक्षक भैरू शंकर गर्ग की उपस्थिति में किया गया। रिटर्निंग अधिकारी  हरफूल सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों ने ईवीएम रेण्डेमाइजेशन में भाग लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर जिले में हो रहे निकाय चुनाव के लिए दो चुनाव पर्यवक्षक नियुक्त किए हैं। राजस्व मण्डल अजमेर के सदस्य एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भैरू शंकर गर्ग अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनके मोबाईल नम्बर 9414306953 है। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 7 में ठहरे हैं। उनका फोन नम्बर 0145-2620110 है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव असलम मेहर को नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकड़ी व सरवाड़ के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किया है। मेहर के मोबाईल नम्बर 9414341397 हैं। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में ठहरे हुए हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4671990741044947359
item