जयपुराइट्स ने फौज और फौजियों के हथियारों को करीब से जाना
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/jaypuraits-known-closer-india-army-and-soldiers-weapons.html
जयपुर। सेना की गतिविधियों से आमजन को रूबरू कराने के लिए आज से शुरू हुई 'क्नो योअर आर्मी प्रदर्शनी' में शहर के लोगों समेत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सेना के द्वारा जंग के दौरान इस्तेमाल कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर देने का माद्दा रखने वाले विभिन्न हथियारों, टैंकों समेत सभी हथियारों और उपकरणों को करीब से देखने के साथ ही उन्हे छूकर, चलाकर एवं सेना के विभिन्न टैंकों के साथ सैल्फी लेने जैसे दिलकश अनुभव को महसूस किए और सेना के जाबाजों से बात कर सेना से जुड़ी अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं को शांत किया।
इंडियन आर्मी की सप्तशक्ति कंमाड बटालियन की ओर से जयपुर में आंबेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में 'क्नो योअर आर्मी प्रदर्शनी' का आयोजन शुरू हुआ, जिसके उद्घाटन समारोह में इंडियन आर्मी के बड़े अधिकरी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन सप्तशक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने फीता काटकर किया, जहां शहर के आमजन प्रदर्शनी में आकर सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई, वहीं सेना के जवानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी छोटे-बड़े हथियारों को करीब से देखने सहित उन्हें अपने हाथ में उठाने और चलाने तक का अनुभव प्राप्त किया। इन हथियारों में पिस्टल से लेकर मिलिट्री टैंक तक शामिल है।
इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में आने वाले लोग सेना के जवानों के साथ बातचीत कर सेना की प्रत्येक गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिनमें सेना का जीवन, कार्यप्रणाली, सेना में भर्ती, उनकी तनख्वाह समेत कई विषयों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान कर देश के युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित किया जा रहा है।
इंडियन आर्मी की सप्तशक्ति कंमाड बटालियन की ओर से जयपुर में आंबेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में 'क्नो योअर आर्मी प्रदर्शनी' का आयोजन शुरू हुआ, जिसके उद्घाटन समारोह में इंडियन आर्मी के बड़े अधिकरी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन सप्तशक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने फीता काटकर किया, जहां शहर के आमजन प्रदर्शनी में आकर सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई, वहीं सेना के जवानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी छोटे-बड़े हथियारों को करीब से देखने सहित उन्हें अपने हाथ में उठाने और चलाने तक का अनुभव प्राप्त किया। इन हथियारों में पिस्टल से लेकर मिलिट्री टैंक तक शामिल है।
इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में आने वाले लोग सेना के जवानों के साथ बातचीत कर सेना की प्रत्येक गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिनमें सेना का जीवन, कार्यप्रणाली, सेना में भर्ती, उनकी तनख्वाह समेत कई विषयों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान कर देश के युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित किया जा रहा है।