वाहन चोरों के हौंसले बुलन्द, आठ बाइक चोरी
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/vehicle-thieves-courage-raise-in-jaipur.html
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट में तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस वाहन चोरों पर लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रही है। वाहन चोरी की सूचना पर पुलिस नाकाबंदी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहें हैं।
वहीं दूसरी ओर वाहन चोरों के हौंसले बुलन्द होते जा रहें हैं। इसके चलते बीते चौबीस घंटों के दौरान शहर के अलग अलग थानों से 8 बाइक पार हो गई और पुलिस एक भी बाइक चोर को नहीं पकड़ पाई।
इधर, इस मामले में पुलिस इलाके में गश्त बढ़ाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाडऩे में लगी हुई है। वाहन चोरी से आजिज लोगों ने अब वाहनों की सुरक्षा के लिए स्वयं के स्तर पर ही प्रबन्ध करना शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आम लोगों के वाहन चोरी की सूचना पुलिस को देरी से दी जाती है। इसके कारण पुलिस पुलिस मामला दर्ज कर जांच ही कर पाती है। पुलिस को वारदात के तुरन्त बाद सूचना मिले तो वाहन चोरों को पकड़ कर सकते है।
शहर जिला पश्चिम
शहर जिला दक्षिण
शहर जिला उत्तर
वहीं दूसरी ओर वाहन चोरों के हौंसले बुलन्द होते जा रहें हैं। इसके चलते बीते चौबीस घंटों के दौरान शहर के अलग अलग थानों से 8 बाइक पार हो गई और पुलिस एक भी बाइक चोर को नहीं पकड़ पाई।
इधर, इस मामले में पुलिस इलाके में गश्त बढ़ाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाडऩे में लगी हुई है। वाहन चोरी से आजिज लोगों ने अब वाहनों की सुरक्षा के लिए स्वयं के स्तर पर ही प्रबन्ध करना शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आम लोगों के वाहन चोरी की सूचना पुलिस को देरी से दी जाती है। इसके कारण पुलिस पुलिस मामला दर्ज कर जांच ही कर पाती है। पुलिस को वारदात के तुरन्त बाद सूचना मिले तो वाहन चोरों को पकड़ कर सकते है।
इन थाना इलाकों से हुई बाइक चोरी की वारदातें
शहर जिला पूर्व- जवाहर सर्किल थाना इलाके से नरेश कुमार की बाइक नंदपुरी से चोर बाइक पार कर ले गया।
- बस्सी थाना इलाके से बालूराम की बाइक सीएचसी से चोरी हो गई।
- लालकोठी थाना इलाके से गुलाबचंद की बाइक रामनिवास बाग से चोरी।
शहर जिला पश्चिम
- झोटवाड़ा थाना इलाके में हीरालाल की बाइक घर से के बाहर से चोरी।
- झोटवाड़ा से ही हसंराज विश्वास की बाइक को विवेकानंद मार्ग से पार।
शहर जिला दक्षिण
- अशोक नगर थाना इलाके से सोनू कुमार की बाइक एसएमएस से चोरी।
- सांगानेर सदर थाना इलाके से कन्हैयालाल की बाइक जेडीए कॉलोनी से पार।
शहर जिला उत्तर
- कोतवाली थाना इलाके से राजेन्द्र की बाइक कल्याण जी का रास्ते से चोरी।