स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्र...

अजमेर। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मण्डल के सदस्य एम.आर.शर्मा , मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. के.सी अग्रवाल , आर.पी.एस.सी के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ एवं सूचना एवं जनसंपर्क के उप निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया।

सांस्कृतिक संध्या में अजमेर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अजमेर शहर के रा.बा.उ.मा. विद्यालय फाॅयसागर, सावित्री रा.बा.उ.मा. विद्यालय, ईस्ट पाॅइन्ट सी.सै. स्कूल, सोफिया सी.सै. स्कूल, हरीसुन्दर बालिका उ.मा.वि., स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर, मीनू मनोविकास मन्दिर, संस्कृति द स्कूल, शुभदा स्कूल, क्वीन मेरी स्कूल, सेन्ट मेरीज काॅन्वेंट स्कूल, महाराजा अग्रसेन पाब्लिक स्कूल एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य आकर्षण सुनो गौर से दुनिया वालों, धरती धोरां री, शिववन्दना, सत्यमेव जयते, वन्दे मातरम्, दुल्हन चली, मेरा रंग दे बसन्ती चोला, हम इंडिया वाले, रेंप वाॅक, चार कदम चल दो ना, तीन रंग का एक चक्र, देस रंगीला आदि रहे।

गुरूकुल पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं के द्वारा बैण्ड की मधुर स्वरलहरियों में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनीषा गोयल ने किया
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4333680333850930823
item