40 आईपीएस के तबादले, जंगा श्रीनिवास राव बने जयपुर के नए कमिश्नर
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद से ही शुरू हुआ प्रशासनिक अमले में फे...
कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए जंगा श्रीनिवास राव को जयपुर कमिश्नर कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। राव इससे पहले जयपुर में ही राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
इसके अलावा एचसी मीणा को महानिदेशक पुलिस (जेल) की जगह पर अब महानिदेशक पुलिस गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है और जयपुर कमिश्नर के पद पर तैनात भूपेंद्र कुमार दक को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (जेल) राजस्थान बनाया गया है।
इनको सौंपी यह नई जिम्मेदारी
- > एच.सी.मीणा को महानिदेशक गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा
- > मनोज भट्ट को डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
- > अजीत सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा
- > नंदकिशोर को अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण
- > डॉ .सुनील कुमार महरोत्रा को अतिरिक्त महानिदेशक आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण
- > डॉ.सुधाकर जौहरी को अतिरिक्त महानिदेशक, यातायात
- > दलपत सिंह दिनकर को एडीजी होमगार्ड
- > राजीव कुमार दासोत को अतिरिक्त महानिदेशक, आर्म बटालियन
- > एम एल लाठर को एडीजी पुलिस हाउसिंग
- > उत्कल रंजन साहू को अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस
- > भूपेंद्र कुमार दक को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (जेल)